सोनू छाबड़ा को नियुक्त किया पी सी एफ एफ का ब्रांड एम्बेसडर

800

रवि क्रिएशन द्वारा सोनू छाबड़ा को पिंक सिटी फ़िल्म फेस्टिवल 2020 का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया । फाउंडर डायरेक्टर रवि दोसोदिया ने बताया कि सोनू छाबड़ा ने कई कीर्तिमान स्थापित किये है । सोनू मिसेज राजस्थान 2014 रह चुकी है ।
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे अधिक पुश उप करने का महिला रिकॉर्ड भी सोनू छाबड़ा के नाम है । सोनू मिसेज इंडिया नार्थ स्टार 2018 भी रह चुकी है,साथ ही उन्होंने कई शार्ट फिल्मो में भी अभिनय किया है ।

फाउंडर मेंबर विनीत शर्मा, रचना टाक व यशपाल टाक में बताया कि रवि क्रिएशन ने 2019 में जे आई सी एफ एफ फेस्टिवल का सफल आयोजन किया था ।
अब 2 फरवरी 2020 में रविवार दिन 12 से 4 बजे पी सी एफ एफ का आयोजन होने जा रहा है । इस फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणियों की फिल्मों का प्रदर्शन, राजस्थानी नृत्य के साथ फ़िल्म मेकर्स, समाज सेवियों व पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा ।