*मालवीय नगर सेक्टर 11 में अमृत ग्रुप के नेतृत्व में सम्पन हुआ लोहड़ी का कार्यक्रम*

1079

जयपुर 14 जनवरी 2020।।(निक सामाजिक)अमृत ग्रुप के अध्यक्ष व समाज सेवी राजन सरदार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी का कार्यक्रम अमृत ग्रुप ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
समाज सेवी राजन सरदार ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित गीता देवी,लछु आहूजा,किशन सिंह,यशवंत सिंह,जितेन्द्र सिंह, जानवी सरदार,राजू तोलानी,रंजीता तोलानी,शनाया व समस्त अमृत ग्रुप व कॉलोनीवासी मौजूद रहे।