*सिटी पैलेस में उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया काइट फेस्टिवल*

1019

*जयपुर, 14 जनवरी। सिटी पैलेस में सर्वतोभद्र चौक की छत पर आज अत्यंत उत्साह व उमंग के साथ वार्षिक काइट फेस्टिवल मनाया गया। इस अवसर पर विदेशी व स्थानीय पर्यटकों ने पतंगें उड़ाईं और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। आगंतुकों की खुशी के लिए राजसमंद सांसद, राजकुमारी दीया कुमारी एवं राजस्थान के पर्यटन मंत्री, श्री विष्वेंद्र सिंह ने आगंतुकों के साथ बातचीत की और पतंगबाजी में भी हाथ आजमाया।

इस अवसर पर सांसद, दीया कुमारी ने कहा कि पर्यटकों में इस हेरिटेज फेस्टिवल के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट द्वारा यह फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। पतंगबाजी जयपुर की ऐतिहासिक परंपरा व संस्कृति का एक प्रमुख भाग है।

इस दौरान राजस्थानी लोक गायकों द्वारा पारंपरिक लोक गीत प्रस्तुत किए। साथ ही पर्यटकों को स्वर्गीय सवाई राम सिंह द्वितीय (1835 – 1880) की प्रदर्शित की गई पतंगों व चरखी देखने का अवसर भी मिला। मंत्री ने भी इस प्रदर्शनी को देखा ।