9 फ़रवरी २०२० को आयोजित होने वाले Inspirus Event के पोस्टर का विमोचन हुआ

873

जयपुर 11 जनवरी 2020।(निक कल्चर) वैशाली नगर में शनिवार को इवेंट के संचालक Hemendra singh Mewar, सचिव ashish sharma और प्रबन्धक Sarab Maan मोजूद रहे।

Inspirus event एक चैरिटी म्यूज़िकल कॉन्सर्ट रहेगा। जिसका उद्देश्य मूलतः लोगों को शिक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरुक करना और नारी शशक्ति करण को बढ़ावा देना होगा। इस संधारभ में कई लोग और कई संस्थाएँ साथ में जुड़े चुकी हैं।

इवेंट संचालक हेमेन्न्द्र सिंह मेवाड़ ने बताया की 9 फ़रवरी को जो इवेंट आयोजित होने जा रहा है उसमें पंजाब और बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार और निर्देशक B Praak हिस्सा लेंगे और उनके साथ अन्य जाने माने कलाकार भी मंच साजा करेंगे जिनमे DID 2019 के विजेता unreal crew, पंजाबी पॉप गायक Gill goody, Harry Mirza और प्लेबैक सिंगर चित्रलेखा सेन होंगे।

इवेंट सचिव आशीष शर्मा ने सभी पधारे प्रेस कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया की इस वर्ष इन्सपाइरस इवेंट कुल 5 जगह पर आयोजित किया जाएगा जिसकी शुरुआत जयपुर से होगी जो दिल्ली चंडीगढ़ लंदन और यूएस में होगा।