पुलिस थाना शिवदासपुरा की कार्रवाई एक अपराधी देसी कट्टा सहित गिरफ्तार

1272

जयपुर 2जनवरी 2019।(निक क्राइम) 30 दिसंबर को एक राहगीर के साथ रोककर मारपीट कर रुपए मोबाइल पर लूटने की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए योगेश दाधीच पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने अवनीश शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण और के के अवस्थी सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू को निर्देश दिए कि मुलजिम की शीघ्र गिरफ्तारी हो ।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और एसीपी चाकसू के मार्गदर्शन में पुलिस थाना शिवदासपुरा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लगातार मेहनत कर राहगीर से लूट के मुकदमे में में वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान पुलिस थाना शिवदासपुरा की टीम के वीरेंद्र हेड कांस्टेबल, हुकम सिंह कांस्टेबल व बन्ना लाल कांस्टेबल की टीम को एक अपराधी विनोद कुमार मीणा पुत्र रामखिलाड़ी मीणा उम्र 21 साल निवासी गांव कांकरोली पुलिस थाना कठूमर जिला अलवर हाल अशोक विहार जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा जब किया गया है।
अपराधी विनोद को महल रोड से गिरफ्तार किया गया है जिस ने पूछताछ के दौरान 30 दिसंबर की शाम को महल रोड पर राहगीर के साथ लूट की वारदात करना स्वीकार किया है इस वारदात में उसके साथ उसके दो अन्य साथी भी थे जो वारदात के समय से ही फरार चल रहे हैं गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है उससे और भी वारदातों के खुलने की संभावना है गिरफतार अपराधी को आज चाकसू कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया जहां से पहले से दर्ज राहगीर से लूट के मुकदमे में पुलिस रिमांड पर लेकर गिरफ्तार किया जाएगा।

अपराधी विनोद कुमार को कल 1 जनवरी को ही शाम के समय महल रोड से हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह के द्वारा गिरफ्तार किया गया है