*मिस एशिया वर्ल्ड 2019, सुमन राव ने किया उद्घाटन* *सवाई माधोपुर, ऐदाना गांव व जयपुर में चल रहे हैं चार अन्य केंद्र*

1004
  • *पीडीकेएफ की ओर से देवगढ़ में शुरू किया गया पांचवां स्किल बिल्डिंग सेंटर*

    जयपुर,30 दिसंबर 2019।(निक विशेष) प्रिंसेज दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) की ओर से हाल ही में राजसमंद के देवगढ़ में अपने पांचवें स्किल बिल्डिंग सेंटर की शुरूआत की गई। ‘प्रोजेक्ट प्रगति‘ के अंतर्गत यह सेंटर मिस वर्ल्ड 2019 की द्वितीय रनर अप और मिस एशिया वर्ल्ड 2019, सुमन राव के सहयोग से खोला गया है।

    इस

    इस अवसर पर पीडीकेएफ की संस्थापक, राजकुमारी दीया कुमारी ने कहा,‘मैं राजस्थान के गांवों की वंचित महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।‘

    पीडीकेएफ की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सुश्री शिविना कुमारी ने कहा कि पीडीकेएफ के स्किल बिल्डिंग सेंटर ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर, उनके लिए रोजगार उत्पन्न करके तथा उन्हें बाहरी बाजारों से जोड़कर अवसर प्रदान करेंगे।

      देवगढ़ में शुरू किए गए पीडीकेएफ के इस सेंटर द्वारा मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी और यह हस्तनिर्मित उत्पादों के लिए ट्रेनिंग व प्रोडक्शन सेंटर के रूप में कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि चार स्किल बिल्डिंग सेंटर पहले से ही संचालित किए जा रहे हैं।
      ====================