अनु लूनिया सिंघवी की कला प्रदर्शनी जोधपुर में संपन

971

जोधपुर 17 दिसंबर 2019। (निक साहित्य) ब्लू सिटी चिल्ड्रन लिटरेरी फेस्टिवल आयोजित हुआ ।
जोकि विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार 17 दिसंबर को 9:00 am से 3:00 pm तक आयोजित किया गया ।
इस प्रदर्शनी के द्वारा बच्चों को आर्ट के तौर पर अपनी बौद्धिक क्षमता बढ़ाने का मौका मिला ।
इसके अंतर्गत बच्चो को इमोशन रेस्पॉन्स अवेयरनेस और फाइव सेंस को अरपन करने की ट्रेनिंग दी गई ।
इस दौरान अनु सिन्घवी ने अपनी वर्ड पावर पेंटिग और स्क्रिप्चर और सेंटीमेंट सीरीज जोकि रतन जड़ित सेल्फी स्क्रिप्चर है उन्हें पेश की।
इस मौके पर अनु रचित पुस्तक सेंसिबल बनाना बुक का आवरण भी किया गया।