आशुतोष शर्मा को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार मिला

950

जयपुर 7 दिसंबर 2019।(निक विशेष) राजस्थान सूचना आयोग में सूचना आयुक्त आशुतोष शर्मा को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए । उल्लेखनीय है कि मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले 8 माह से खाली था ।
जिससे सूचना आयोग का कामकाज प्रभावित हो रहा था। राजधानी जयपुर में जिले से संबंधित अपीलों की सुनवाई ठप पड़ी हुई थी।
शर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यभार सौंपा जाने से कोर्ट नंबर 1 में अपीलों की सुनवाई जल्द शुरू होने की उम्मीद है ।