देशभर के डिजाइनर के लिए जयपुर के बच्चों ने टैलेंट राउंड में पार्टिसिपेट किया,राजस्थान किड्स फैशन वीक का टैलेंट राउंड हुआ

1301

जयपुर 24 नवम्बर 2019।(निक सांस्कृतिक)विनस फिल्म एंड इवेंट्स द्वारा आयोजित किए जा रहे राजस्थान के सबसे बड़े फैशन इवेंट राजस्थान किड्स फैशन वीक का टैलेंट राउंड आज वैशाली नगर स्थित रोमिल रूप रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया जहां छोटे छोटे नन्हे नन्हे बच्चों ने म्यूजिक की बीट पर रैंप वॉक कर एवं अपनी परफॉर्मेंस प्रजेंट कर जजेज को अट्रैक्ट किया ।
विनस फिल्म एंड इवेंट्स के डायरेक्टर जेजे कश्यप ने बताया कि यह फैशन वीक राजस्थान में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है 2018 में हुए फैशन वीक में तकरीबन 350 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था उसी कड़ी में राजस्थान किड्स फैशन वीक का 2019 में सीजन सेकंड आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए टैलेंट राउंड लिया गया जिसमें तकरीबन 80 बच्चों ने हिस्सा लिया राजस्थान किड्स फैशन वीक दिसंबर माह में 25, 26 ,27 दिसंबर को आयोजित किया जाना है जोकि मानसरोवर स्थित द विक्टोरिया पैलेस में होगा राजस्थान किड्स फैशन वीक में प्रतिदिन 3 शो आयोजित किए जाएंगे जिसमें 1 से 13 साल के बच्चे पार्टिसिपेट करेंगे सभी बच्चों को 3 श्रेणी में रखा गया है जिसमें 1 से 4 साल के बच्चे अपनी मम्मी के साथ रैंप पर वॉक करते नजर आएंगे राजस्थान किड्स फैशन वीक के मुख्य आकर्षण में 5 से 8 साल के ग्रुप में स्लम बच्चों को भी वॉक करने का मौका दिया जाएगा वही विधवा एवं सैनिकों की पत्नियों को भी वॉक करने का मौका मिलेगा तथा पूरे राजस्थान से क्राउन होल्डर सिलेब्रिटीज भी इसमें शिरकत करेंगे एवं उनका भी रैंप वॉक आकर्षण का केंद्र रहेगा, राजस्थान किड्स फैशन वीक में राजस्थान के प्रमुख डिजाइन अभी अपना कलेक्शन शोकेस करते नजर आएंगे
राजस्थान किड्स फैशन।

वीक में बॉलीवुड से जुड़ी सेलिब्रिटीज एवं प्रोफेशनल कोरियोग्राफर्स प्रोफेशनल फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोग शिरकत करेंगे 3 दिन होने वाले शो के लिए बच्चों में काफी उत्साह एवं एवं पेरेंट्स में काफी उत्साह नजर आ रहा है आज हुए टैलेंट राउंड में जजेज शो डायरेक्टर जे जे कश्यप मुख्य संरक्षक पवन टाक एवं को डायरेक्टर हरीश तहलियानी पैनल में रहे।