44वीं सीनियर नेशनल योगा स्पोर्टस् प्रतियोगिता-2019 में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन,,

795

जयपुर 15 नवम्बर2019।(निक सोशल) 44वीं सीनियर नेशनल योगा स्पोर्टस् प्रतियोगिता-2019 में राजस्थान पुलिस योगा टीम के खिलाड़ियों ने राजस्थान राज्य योगा टीम की ओर से भाग लेकर प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण एवं 5 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
महानिदेशक पुलिस, राजस्थान श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में पदक जीतने पर बधाई दी है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आम्र्ड बटालियन्स तथा मुख्य खेल अधिकारी, राजस्थान पुलिस श्री जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि 9 से 12 नवम्बर, 2019 तक राजस्थान काॅलेज ऑफ इंजिनियरिंग फाॅर विमन जयपुर में आयोजित 44वी सीनियर नेशनल योगा स्पोर्टस प्रतियोगिता-2019 में राजस्थान पुलिस योगा टीम के 7 खिलाडियों ने राजस्थान राज्य योगा टीम की तरफ से भाग लेकर कुल 11 पदक प्राप्त किये। योगा आसन ईवेन्ट में कांनिस्टेबल खीयाराम व टींकू कुमार ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक तथा कांनिस्टेबल प्रहलाद राय ने कांस्य पदक प्राप्त किया। फ्रीफ्लो योगा डान्स ईवेन्ट में कांनिस्टेबल अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, खीयाराम, रितू राठौर ने स्वर्ण पदक एवं रिद्वमिक ईवेन्ट में कांनिस्टेबल प्रदीप कुमार, सन्दीप कुमार, अशोक कुमार ने कांस्य पदक तथा आर्टिस्टिक ईवेन्ट में कांनिस्टेबल अशोक कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य की योगा टीम उप विजेता रही जिसमें राजस्थान पुलिस के योगा खिलाडियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वर्तमान में ये सभी खिलाड़ी पाँचवीं बटालियन, आरएसी, जयपुर के अधीन राजस्थान पुलिस योगा टीम के अभ्यास कैम्प में योगा गुरू डाॅ. अभिनव जोशी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।