जगतपुरा स्थित विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शनिवार को पहले अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल के सौजन्य से भव्य आयोजन किया गया,,,,

939

जयपुर 9 नवम्बर 2019।(निक शिक्षा) संगोष्ठी में मुख्यत: उद्यमिता और प्रबंधन, वैश्विक अर्थव्यवस्था में उद्यमियों के समक्ष अवसर, चुनौतियों और मुद्दों पर चर्चा की गई। संगोष्ठी तीन सत्र में विभाजित किया गया था।
संगोष्ठी का उद्घाटन डॉ. के राम बगडिय़ा ने सभी मुख्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने सभी का स्वागत करते उद्यमिता के महत्व को समझाया और विद्यार्थियों को नए क्षेत्रों में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ, विनोद कुमार मूर्ति (हेड इंस्टिट्यूट ऑफ एनालिटिक्स, लंदन), हिरोयुकि तसुजाति वाईस प्रेजिडेंट, जेपी मॉर्गन एवं डॉ आर्या कुमार डीन बिट्स पिलानी, श्री राम मेहरोत्रा वाईस प्रेजिडेंट रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं प्रो. डॉ. बदर आलम इकबाल चेयरमैन इंस्टीट्यूट एफबीआईएआर घाना रहे।
संगोष्ठी में देश-विदेश से लगभग २६२ रिसर्च पेपर सम्मिलित किये गए जिनका मूल्यांकन के लिए देश-विदेश से लगभग संबंधित विषयों से ५० विशेषज्ञों ने किया। इसका उद्देश्य आज के युग में उद्यमियों के विकास संबंधी जरूरतों को साझा करना एवं युवाओं को इसके प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीईओ ओंकार बगडिय़ा, प्रो. प्रवीण चौधरी रजिस्ट्रार, डॉ. विकास श्रोत्रिय डीन इंचार्ज, डॉ. मनीषा चौधरी विभागाध्यक्ष, डॉ. पंकज मील संयोजक और डॉ. प्रणव पारिजात संयोजक एवं समस्त मैनेजमेंट विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।