*शराबी वाहन चालकों पर यातायात पुलिस फिर हुई सख्त*
*तीन दिन में तीन सौ दो* शराबी चालको को पकड़कर उनके वाहनों को किया जप्त
जयपुर 2 नवम्बर 2019।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में यातायात पुलिस की टीमें ने देर रात तक की सख्ती से कार्रवाई
31.10.19 से 02.11.2019 को सिर्फ तीन दिवस में अभियान के दौरान
50 कार/ जीप,
237 दुपहिया वाहन,
01 मिनी बस,
02 ट्रक,
04ऑटो रिक्शा,
01 विक्रम टेंपो
03 मैजिक
02 ई रिक्शा
01 ट्रैक्टर एवं 01पिक अप वाहन चालकों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट के तहत यातायात पुलिस द्वारा की गई *कुल 302 कार्यवाही*
कोर्ट में लगेगा भारी जुर्माना और हो सकती है जेल
*शराबी चालकों के लाइसेंस होंगे तीन माह के लिए निलंबित*