शिवम ने दिया ईमानदारी का परिचय, ब्रह्मपुरी रोड की घटना,रास्ते में मिले पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाया,

859

जयपुर 29अक्टूबर 2019।(निक सोशल)जयपुर के ब्रह्मपुरी रोड के अग्रवाल किराना स्टोर के पास में राजू सैनी का पर्स गिर गया ।
उसमें 12 हजार रुपये, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज थे।

वहीं पास ही समान खरीदने आये शिवम शर्मा को एक पर्स नज़र आया उसने आसपास नज़र दौड़ाई तो राजू अपने पर्स को खोजता दिखाई पड़ा तो शिवम ने ईमानदारी का परिचय देते हुए राजू सैनी को उसका पर्स लौटाया।
आज के युग में ऐसे ईमानदारी के कार्य से समाज मे एक अच्छा सन्देश जाता है। Newindia ख़बर भी शिवम को साधुवाद देता है।