जगतपुरा स्थित विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में गुरुवार 17 अक्टूबर 2019 को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 2019 का आयोजन किया गया

960

जयपुर 17 अक्टूबर 2019।(निक शिक्षा)यूनिवर्सिटी के लाइफ साइंसेज,रसायन विज्ञान एवं फिजिक्स विभाग द्वारा आयोजित तीनदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्टि का उदघाटन डॉ के आर बगड़िया, संस्थापक विवेकानन्द विश्वविद्यालय एवं मुग्धा सिन्हा आईएएस अफसर, सेक्रेटरी डीएसटी राजस्थान सरकार ने दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर संगोष्टि के आयोजक VGU एवं VIT के सीईओ श्री ओंकार बगड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें देश विदेश के 300 से अधिक वैज्ञानिक एवं शोध छात्र पर्यावरण विकास , ऊर्जा संरक्षण, प्रदूषण सुरक्षा तथा अन्य विषयों पर उपयोगी वार्तालाप की जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो डॉ पूषण अयूब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च मुम्बई ने क्रिस्टल स्ट्रक्चर के भौतिक लक्षणों के आधार पर नोबल संरचना बनाने के तरीके पर व्याख्यान दिया।
मुग्धा सिन्हा ने विज्ञान की आवश्यकता एवं नारी शक्ति का इसमें योगदान का उल्लेख किया।

विश्वविद्धालयों से अंतिम वर्ष के 500 से अधिक छात्रों को विभिन्न पैनल चर्चाओं के साक्षी बने।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो डॉ प्रवीण चौधरी, कन्वीनर
डॉ रुपाली श्रीवास्तव, डॉ आर के गुप्ता,ऑर्गनिसिंग सेक्रेटरी डॉ सुबोध श्रीवास्तव और समन्वयक डॉ कुमुद कांत अवस्थीएवं समस्त विभागों ने अपना सहयोग दिया।