कोटक महिंद्रा ग्रुप ने कोना कोना ख्वाब लोन उत्सव के साथ,राजस्थान में त्योहारी सीजन का आगाज किया

850

जयपुर 16 अक्टूबर 2019।(निक वाणिज्य) त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही भारत सरकार, रिज़र्व बैंक,मौद्रिक व राजकोषीय अर्थ व्यवस्था को बढाने में प्रयासरत हैं।
इन सब प्रयासों में योगदान देते हुए कोटक महिंद्रा ग्रुप (कोटक) ने राजस्थान में कोना कोना ख्वाब लोन उत्सव की घोषणा की। जिसके अंतर्गत पूरे भारत में अपने कंज्यूमर,एग्री व ट्रेक्टर लोन सेगमेंट के तहत लोन प्रोडक्ट्स में आकर्षक दरें व ऑफऱ पेश करेंगे।

पुनीत कपूर

कोटक महिंद्रा बैंक के सीनियर एक्सिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट पुनीत कपूर ने कहा कि हमारा बेंकबड़े पैमाने पर विभिन्न इलाकों व ग्राहक खंडों में कर्ज मुहैया कराने का कारोबार करता है। आज की अर्थव्यवस्था में नकदी पर्याप्त मात्रा में है,वक्त की डिमांड है कि देशभर में ग्राहकों तक पहुंच आसान कर्ज़ उपलब्ध कराया जाए। कोना कोना ख्वाब लोन उत्सव के जरिये महिलाओं को मदद देकर नारी शसक्तीकरण व अर्थव्यवस्था को व्यापक बढ़ावा दिया जाए।