जयपुर 30 सितम्बर 2019।(निक वाणिज्य)Subpe एक माइक्रो एटीएम सीए है जो एनपीसीआई और आरबीआई संस्था द्वारा नियमित है। जिसके द्वारा मोबाइल तकनीक के माध्यम से बिल का भुगतान,मनी विड्रॉवल,रिचार्ज आदि का भुगतान कर सकते हैं। डेबिट कार्ड, आधार,यूपीआई आदि के माध्यम से आप subpe माइक्रो एटीएम का लाभ उठा सकते है। यह ऑल बैंक माइक्रो एटीएम है।
Subpe एक ऐसी माइक्रो एटीएम सुविधा है जिसके द्वारा आकर में स्वाइप मशीन जितने एटीएम मशीन से कैश विड्रॉवल, बेलेंस enquiery , मनी ट्रांसफर, डीटीएच रिचार्ज, मोब रिचार्ज ,बिल पेमेंट फ़्लाइट बुकिंग आदि जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
यह मशीन कम समय मे आसानी से कामों को पूरा करने का सामर्थ्य रखती है तथा यह सेवा आधार कार्ड से जुड़ी है, जिसके कारण आसपास के दुकानों से अपना सारा भुगतान कर सकते हैं।
subpe माइक्रो एटीएम 3 प्रकार के एटीएम उपलब्ध कराती है ।
Subpe का उद्देश्य शहर व गांवों के प्रत्येक व्यक्ति को य सेवा से अवगत कराना और देश के कोने कोने तक पहुंचाना है।