एचडीएफसी बैंक का *फेस्टिव ट्रीट्स*लॉन्च, भारत का सबसे बड़ा फाइनेंशल सर्विसेस धमाका

826
    क्रेडिट कार्ड, बिज़नेस लोन, पर्सनल,ऑटो एवं लोन्स पर ऑफर
    इन स्टोर पर एवं ऑनलाइन परचेज पर 1000 से ज्यादा ब्रांड्स पर 100 से ज्यादा ऑफर

  • जयपुर 30 सितम्बर 2019।(निक वाणिज्य) एचडीएफसी बैंक ने भारत का सबसे बड़ा फाइनेंशल सर्विसेस धमाका फेस्टिव ट्रीट्स लांच किया।
    ग्राहकों को लोन से लेकर बैंक एकाउंट तक सभी बैंकिंग उत्पादों पर तथा 1000 से ज्यादा ब्रांडों पर बड़ी छूट का लाभ मिलेगा।
    स्पेशल फेस्टिव ऑफर पहली बार रिटेल उपभोक्ताओं एवं बिज़नेस ग्राहकों के लिए वित्तीय समाधानों के पूरे स्पेक्ट्रम में उपलब्ध होगा।
    फेस्टिव ट्रीट्स के लांच पर आदित्य पूरी मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा हमें भारत मे उपभोग के स्तर के प्रति काफी आत्मविस्वास है। फेस्टिव ट्रीट्स लांच, इसे बढ़ावा देने का।हमारा एक प्रयास है। हमारा मानना है कि हमारे पास उत्पाद पहुंच प्लेटफॉर्म एवं पार्टनर हैं। जो इसे इस सीजन का सबसे बड़ा फेस्टिव केम्पेन बना देंगे।
    अरविंद वोहरा कंट्री हैड, ब्रांच बैंकिंग ने कहा कि एक लाइफस्टाइल बैंक के रूप में हम अपने ग्राहकों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनने का प्रयास करते हैं