चिकित्सा मंत्री,ज़रा ध्यान दें,,,, डॉक्टर ने नम्बर दिया होगा,जी हाँ राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SMS के ट्रॉमा अस्पताल में बरसों से चल रहा है ,सर्जीकल इक्विपमेंट की खरीद में कमीशन का गोरखधंधा, वहाँ उपचार करा रहे,दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को रॉड,प्लेट्स,स्क्रू आदि सामान ट्रॉमा के भगवान,डॉक्टर्स द्वारा दिये नम्बर पर ही मिलते हैं यह इंसान की हड्डी जोड़ उनकी जान बचाने के सामान, जब स्वयं सन्नी आत्रेय ने वहाँ अंदर,बाहर लगभग 25 दुकानों से सम्पर्क साधा और स्वयं की स्क्रू व प्लेट्स की पर्ची दिखा कर सामान मांगा तो सभी ने एक ही क्रिया दोहराई, पर्ची पलटी और कहा यह सामान कोई नहीं देगा यहां पर,डॉक्टर्स ने नम्बर दिया होगा, वहीं मिलेगा,ज्यादा ज्ञान मत लगाओ,जब सन्नी मरीज ने डॉक्टर्स से कहा आपका दिया नम्बर खो गया कृपया प्लेट्स, स्क्रू का जो प्रिस्क्रिप्शन की पर्ची है उसमें लिख दो तो उन्होंने मना कर दिया व मेरे मोब पर नम्बर अंकित किया, शक़ यकीन में बदलने लगा,,पढ़े पूरी खबर,शेयर करें,,,

873

क्यों सरकार की गरिमा को तार तार करने में लगे हैं,,
क्यों सरकार ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया,,,,
,,,,,,,कमीशन,कमीशन,और सिर्फ कमीशन,,,,
यह है हाल सरकारी ट्रॉमा अस्पताल का,,
जहां दावा किया जाता है, निशुल्क उपचार का,,
कैसे सुधरेगी छवि,सरकार की,क्यों अब तक किसी ने
आवाज़ नहीँ उठायी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जयपुर 28 अगस्त2019।(निक विशेष)कमिशन के इस गोरखधंधे की सड़ांध की बदबू का अहसास तब हुआ जब सन्नी आत्रेय चोटग्रस्त हो विस्वास के साथ निजी अस्पताल जाने के बजाय नामचीन ट्रॉमा अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचा।
वहाँ सबकुछ ठीक होते हुए भी कुछ ठीक नहीं था,,,
जब वहाँ वार्ड में भर्ती 15 मरीजों व उनके परिजनों से इसके बारे में जाना तो सभी ने कहा कि हमें भी डॉक्टर्स ने नम्बर दिए हैं,वहीं से सामान खरीदा,, वहाँ दिए फोन पर बात करने से उस सर्जीकल सप्लायर का आदमी पहले, गेट के बाहर,किसी को ओटी के बाहर, किसी को कहीं और बुलाता है, फिर वो उन्हें अपनी दुकान में पैसे जमा करवाने ले जाता है,वहाँ भी सिर्फ पैसे की रसीद दी जाती है, इक्विपमेंट, सामान नहीँ, और कहा जाता हैकी समान आपके नाम से ओ टी(ऑपरेशन थिएटर) पहुंच जाएगा।
मतलबयहाँ भी दाल में काला, मतलब 4 प्लेट्स दी हैं या तीन रॉड्स, मरीज को कोई हक नहीं अपने दिए पैसे का सामान जानने की।
*अगर सरकार से रजिस्टर्ड यह 3 से 4 दुकानें हैं तो, डॉक्टर्स सीधा पता क्यों नहीं देते,मरीज के मोबाइल पर उन दुकानों में से एक का नम्बर देते हैं,

*अगर सरकारी ऑथोराइज्ड सर्जीकल सप्लायर है तो डॉक्टर्स प्रिस्क्रिप्शन पर खुले रूप में मोबाइल नम्बर व उन दुकानों का हवाला क्यों नहीं देते,,