Newindia ख़बर के एडिटर,व पीपीआई,राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सन्नी आत्रेय आज मिले ,डॉ भूपेंद्र यादव,महानिदेशक,राजस्थान पुलिस,शहर की वर्तमान कानून व्यवस्था,व कवरेज के दौरान कल फ़ोटो जर्नलिस्टों के साथ हुई बदसलूकी पर तुरन्त कार्रवाई पर हो और हर थाना क्षेत्रों में किरायेदारों,व घरेलू काम या ऑफिस स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य हो,,पर दिया ज्ञापन

1348

जयपुर 14 अगस्त2019।(निक क्राइम) शांत प्रिय गुलाबी नगर,जयपुर को मानो किसी की नज़र लग गई। शहर के कुछ इलाकों में विगत कुछ दिनों से तनाव के हालात हैं।
इसी सिलसिले में आज पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने डीजीपी से मुलाकात की और इस बाबत ज्ञापन भी दिया।
पीपीआई द्वारा दिये ज्ञापन में डीजीपी से मांग की है कि जयपुर शहर के हर थाना क्षेत्रों में रहने वाले किरायेदारों,नौकरों,घरेलू काम या वहाँ चल रही व्यावसायिक गतिविधियों व उनके आफिस स्टाफ़ आदि का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए साथ ही कवरेज के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।इस मौके पर पीपीआई उपाध्यक्ष संजय त्रिवेदी भी मौजूद थे।
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने तुरन्त ज्ञापन को क्राइम ब्रांच मार्क कर कार्यवाही हेतु प्रेषित किया।
हालांकि डीजीपी अनुसार अब हालात काबू में है,और पुलिस बल ऐसे में हर तरह से हालात को नियंत्रण करने के लिए तैयार है।