*मिसेज़ इंडिया राजस्थान का ग्रैंड फिनाले संपन्न*
मिसेज़ इंडिया राजस्थान का ग्रैंड फिनाले पॉश इन्फिटेन्मेंट द्वारा कल हैवा हेवेन रिसॉर्ट्स जयपुर में संपन्न हुआ, फाइनल में कुल 27 प्रतिभागिओ ने भाग लिया अलग अलग केटेगरी में कई राउंड्स हुऐ.
मिसेज़ इंडिया राजस्थान की रिजिनल डायरेक्टर भावना विश्नोई ने बताया की “इस प्रतियोगिता के आरम्भ से ही महिलाओ में जबरदस्त उत्साह था सभी ने बहुत मेहनत की तथा जुरी ने अपना निष्पक्ष निर्णय दिया.इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागिओ में एक आत्मविश्वास जाग्रत करना प्रमुख उद्देश्य था.
कार्यक्रम में बॉलीवुड अदाकारा सजनी श्रीवास्त्व , मिसेज़ एशिया इंटरनेशनल डॉ अनुपमा सोनी नेशनल डायरेक्टर दीपाली फडनिस तथा अन्य कई गण्यमान्य हस्तिया जैसे अतिरिक्त जिला कमिश्नर श्री पंकज ओझा जी इवेंट गुरु अरशद हुसैन, शिवराज शेखावत ,फोरम प्रेजिडेंट हरप्रीत बग्गा ,सेकेट्री फोरम मोहित माहेश्वरी पदमश्री गुलाबो जी सपेरा मौजूद रही
*मिसेज़ इंडिया राजस्थान 2019 की विजेता रही प्रियंका चौधरी
*शिवानी रही फर्स्ट रनर अप ज्योतिका मीणा सेकेंड रनरअप
*वही क्लासिक केटेगरी की विनर रही काजल ठाकुरिया
*फर्स्ट रनरअप रही नीता शर्मा,सेकेंड रनर अप रही सपना गर्ग
*साथ ही मोस्ट टैलेंटिड क्वीन 2019 रही सुमति शर्मा
*क्लासिक केटेगरी की मोस्ट टेलेंटेड क्वीन रही श्वेता शर्मा।
*सुशील काजला ने एक्स फेक्टर क्वीन का खिताब जीता।
शो में डिजायनर इंस्टीट्यूड निवारा के डिजायनर्स ने अपने ड्रेस शोकेश किये तो वही डिजायनर इंद्रजीत दास ने अपनी ज्वैलरी का मॉडल्स द्वारा प्रदर्शन किया।