अन्तरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया

1280

जयपुर10 अगस्त2019(निक सामाजिक) अखिल भारतीय घानका आदिवासी समाज ने जयपुर के झोटवाडा स्थित गौदारा मैरीज गार्डन मे अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस प्रतिभा सम्मान तथा सामाजिक उत्थान एवं कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मनाया ,इस अवसर पर सत्तर प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों वरिष्ठ नागरिकों तथा समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले महिलाओं को सम्मानित किया गया .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा के पूर्व सासंद तथा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नारायण सिहं केसरी तथा अध्यक्षता अखिल भारतीय घानका आदिवासी समाज के राष्ट्रीय अघ्यक्ष रत्न लाल निर्वाण ने की , इनके अलावा विशिष्ट अथिति के रूप मे नाथूराम डाबला ,लक्ष्मीकान्त अनार्य,सुमन लोहिया, नारायण लाल देराण ,दशरथ सिंह पंवार,नरेश बाँगड़ी,महेश सोलंकी आदी वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये ।