पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग की सेवानिवृत्ति पर हुई विदाई परेड,सांय 4 बजे विदाई समारोह, नए डीजीपी भूपेन्द्र सिंह संभालेंगे पदभार

894

जयपुर, 30 जून 2019।(निक क्राइम) महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग की सेवानिवृत्ति पर विदाई परेड का समारोह का आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी में किया गया। इस अवसर पर नए महानिदेशक डॉ भूपेंद्र सिंह का भी स्वागत किया गया।
गर्ग ने अपने सेवाकाल और पुलिस सेवा पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस के कार्यो में जनसहयोग एवं तकनीक के उपयोग का महत्व प्रतिपादित किया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस में नागरिकगण के सहयोग पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने पिछले समय मे हुए पुलिस सुधारों की चर्चा की औऱ कहा कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है। उन्होंने पुलिस सेवा में मिले सहयोग के लिए राज्य सरकार, पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों सहित सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर महानिदेशक जेल एन आर के रेड्डी, महानिदेशक एसीबी आलोक त्रिपाठी, महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत,महानिदेशक कानून व्यवस्था एम एल लाठर व अतिरिक्त महानिदेशक अपराध बी एल सोनी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण मौजूद थे।