18 जून का राशिफल,,,जय महाकाल

3023

शक संवत् 1941 आषाढ़ कृष्ण प्रतिपदा मंगलवार विक्रम संवत् 2076, परिधावी नाम संवत्सर, तारीख 18 जून 2019, उत्तरायण उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु।

राहुकाल मध्याह्न 15 बजकर 51 मिनट से 17 बजकर 36 मिनिट तक रहेगा एवं दिशा शूल उत्तर में रहेगा।

अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक।

प्रतिपदा तिथि मध्याह्न 14 बजकर 32 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि रहेगी।

मूल नक्षत्र प्रातः 11 बजकर 51 मिनट तक उपरांत पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा।

शुक्ल योग सायं 18 बजकर 59 मिनट तक उपरांत ब्रह्म योग रहेगा।

कौलव करण मध्याह्न 14 बजकर 32 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।

चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
लाभ 10 बजकर 37 मिनिट से 12 बजकर 22 मिनिट तक
अमृत 12 बजकर 22 मिनिट से 14बबजकर 07 मिनिट तक
शुभ 15 बजकर 51 मिनिट से 17 बजकर 36 मिनिट तक

चन्द्रमा दिन रात धनु राशि पर संचार करेगा।

मेष: शायद आपके कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य अभी अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास जरूर करें। गलत संगति या नशे की लत से बचें। दिन सामान्य।

वृषभ: सामाजिक मान-सम्मान की वृद्धि होगी। कार्य व व्यापार में लाभ के अवसर रहेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ व्यावसायिक योग्यताओं को निखारने का अवसर प्राप्त होगा।

मिथुन: व्यावसायिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। संतान पक्ष के वैवाहिक प्रयासों को सफलता मिलेगी। माता के स्वास्थ्य के कारण कुछ चिंता हो सकती है।

कर्क: आपका एक गलत निर्णय परेशानी में डाल सकता है, अतः सोच समझकर ही निर्णय लें। जायदाद के मामलों में कोई पेशेवर व्यक्ति परेशानियां दे सकता है लेकिन बुद्धिमत्ता व सावधानी से आप बच सकते हैं।

सिंह: किसी स्त्री के कारण आपको मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ सकता है। प्रेम प्रसंगों के लिहाज से यह समय तनावपूर्ण हो सकता है। क्रोध से बचें, पक्षियों को दाना डालें।

कन्या: पूंजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। अत्यधिक परिश्रम व अनियमित दिनचर्या के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। धार्मिक कार्यो के प्रति रुझान बढ़ेगा।

तुला: आपको अपने मित्रों एवं साथ काम करने वालों के साथ उचित व्यवहार करने के लिए कुछ अधिक प्रयास करने होंगे। उदर संक्रमण, पाचन संस्थान के रोग परेशान कर सकते हैं।

वृश्चिक: यात्रा के दौरान किसी अजनबी पर भरोसा न करें। इस समय जब आप अपने जीवन के संघर्ष के दौर से गुजर रहे होंगे तो अधिक परिश्रम करने से आपकी सेहत पर बुरा असर भी पड़ सकता है।

धनु: प्रत्यक्ष रूप में शत्रुओं से परेशानी हो सकती है, सोच-समझकर कार्य की रुपरेखा तय करें। करीबी व्यक्ति के सहयोग से मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। दिन सामान्य से शुभ की ओर।

मकर: पारिवारिक वृद्धि के संकेत मिलेंगे। राजकीय कार्यो में सफलता हाथ लगेगी, नित्य नई-नई कठिनाइयों के कारण परेशानी हो सकती है। दिन अच्छा रहेगा, कार्य प्रगति।

कुंभ: विदेश व निवेश संदर्भों में अचानक ही लाभ होगा। तमाम परेशानीयों के बावजूद भी आपके मित्र आपका साथ देंगे। उदर विकार, कमर दर्द से प्रभावित रहेंगे।

मीन: आजीविका संबंधी मूलभूत समस्या का स्थायी समाधान मिलना सम्भव है। जीवनसाथी के प्रति कुछ उदासीनता के भाव उत्पन्न हो सकता है।

पण्डित हरीश शर्मा
मोब,9351303934