वार्ड 28 के पार्षद पति सुशील गुर्जर के खिलाफ प्रताप सेना का धरना, सेना प्रमुख दशरथ सिंह ने भूमाफिया सुशील गुर्जर को दिया अल्टीमेटम,

1660

प्रताप सेना ने दिया कलैक्टर पर धरना,,,,,,

जयपुर 17 जून2019।(निक राजनीतिक)प्रताप सेना ने आज दिनाक 17 .06 .2019 को भू माफिया के खिलाफ धरना दिया ।
💐 मुख्यमंत्री महोदय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमे मांग की गई कि सुशील गुर्जर को गिरफतार किया जावे व श्री नारायण माली को न्याय दिलाया जावें ।
यह जानकारी प्रताप सेना प्रवक्ता नरेश पंवार ने दी तथा कहा कि यदि पार्षद पति सुशील गुर्जर को गिरफ्तार नहीं किया जाता है । नारायण माली को न्याय नहीं मिलता है तो प्रताप सेना उग्र आन्दोल करेगी ।
प्रताप सेना प्रमुख दशरथ सिंह पॅवार,महासचिव महेश सोलंकी वरिष्ठ सचिरा प्रकाश चौधरी गुढा कोषाध्यक्ष विजय महाकाल , संगठन मंत्री जगमोहन गोयल गुडडू, संयोजक सुरेन्द्र शर्मा
वार्ड अध्यक्ष प्रवीण मेड आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
धरना भूमाफिया व पार्षद पति,वार्ड नं.28 सुशील गुर्जर के खिलाफ दिया गया है।
अगर इस धरने के खिलाफ किसी प्रकार की कोई सुनवाई एवं न्याय नही होता है तो भविष्य में होने वाले उग्र व आन्दोलन की समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी ।