पीपीआई राष्ट्रीय पत्रकार संघटन के प्रदेशाध्यक्ष व न्यूइण्डिया खबर के सम्पादक सन्नी आत्रेय, काफिला परिवार ईद मिलन समारोह में विशिष्ट अतिथि बने, शहर की जानी मानी शख्सियतों ने उपस्थिति दर्ज करा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

1122

काफिला परिवार व साहस संवाद की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन ,

जयपुर 15 जून2019।(निक सामाजिक)काफिला न्यूज़ जयपुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जून को आमेर जयपुर के द ब्राइट चिल्ड्रन एकेडमी में ईद मिलन समारोह का आयोजन काफिला परिवार व साहस संवाद समाचार पत्रों की ओर से किया गया ! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबोध कॉलेज के प्रबंध समिति के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर मान चंद खंडेला थे।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में न्यूइण्डिया खबर के सम्पादक व पीपीआई राष्ट्रीय पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष सन्नी आत्रेय के साथ जयपुर की जानी-मानी बहुत सी हस्तियां उपस्थित रही जिसमें पंडित राम प्रकाश अवस्थी, द ब्राइट चिल्ड्रन एकेडमी के डायरेक्टर नरेश मिश्रा, सोशल वर्कर मेमुना नरगिस, कांग्रेस की हिना खान, समाजवादी पार्टी के आफताब खान, बसपा के डॉक्टर इकबाल हुसैन, कांग्रेस के नासिर खान, मदरसा सर सैयद अहमद आमेर के सदर अहमद खान सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम में पत्रकार सहित कुछ समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले पत्रकारों में ज़ी न्यूज़ के राहुल जी, दैनिक विशेष गरिमा संपादक व प्राइम न्यूज़ के प्रबंध संपादक के डॉ. सुरेंद्र शर्मा, शेखावाटी संकल्प के उप संपादक श्याम मोहन शर्मा, विशिखा मासिक मैगजीन के संपादक व दैनिक भास्कर, पत्रिका, नवज्योति, dna जैसे अखबारों में काम कर चुके अनिल श्रीवास्तव, एक हाथ मदद की ओर संस्था से अब्दुल रजाक थोई, आरी तारी जरदोजी संस्था के अध्यक्ष आजम खान, हुमन राइट्स वेलफेयर सोसायटी की महासचिव सरोज खान, आमेर के सोशल वर्कर अफजल खान, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अध्यक्ष शेख खलील, मानव अधिकार के आरिफ हाशमी व लल्लू बाबा कार्यक्रम में सम्मान के साथ-साथ कुछ शायरों ने अपने कलाम भी दर्शकों के समक्ष पेश किए।
जिसमें अरशद वारसी ने मां को समर्पित अपनी गजल
मां की ममता को यह दुनिया ना समझ पाती है
मां मुझे याद बहुत याद तू आज जाती है
पढ़ी इसके अलावा जयपुर की जानी मानी शायरा शोभा चंद्र पारीक,शायर शकील जयपुरी, अलीम सैदाई, चंद्र पारीक, अबूजर जैदी, नश्तर, सईद अहमद एहसास, आदि ने अपने कलाम पेश किए कार्यक्रम का संचालन जयपुर के जाने-माने शायर डॉक्टर खालिद जयपुरी ने किया!
कार्यक्रम में खलील-उर- रहमान, जुबेर खान, रईस अख्तर, फईम सिद्दीकी, फरीद खान, रमेश मिश्रा, भाजपा के इमामुद्दीन, वक्फ बोर्ड के प्यारो स्माइल खान, शिफान खान, कांग्रेस के जियाउल हक, रईस अख्तर, रईस खान, काफिला के सादिक खान, यूनिट टुडे के नई खान जनाधिकार मीडिया के अज़हर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजक अरशद वारसी व सादिक खान ने विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर सत्कार किया व उपस्थित जन समूह का आभार व्यक्त किया।