चित्तौडगढ़/जयपुर 10 जून2019/(निक क्राइम) चंदेरिया थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए लूट नकबजनी व चोरी की वारदातों में लिप्त कालबेलिया गैंग के 05 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिलें के चंदेरिया, कपासन, गंगरार, राशमी आदि क्षेत्रों में हाइवे लूट, मारपीट कर नकबजनी व चोरी की वारदातें बढ़ने पर जिला पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं पर लगाम कसनें व रोकथाम को गंभीरता से लेते हुए वारदातों में शामिल अपराधियों की धरपकड़ करने के उद्देश्य से थानाधिकारी चंदेरिया अनिल जोशी पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अपराधिक तत्वों की छानबीन की, मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल निकाल कर मुखबीर से प्राप्त सूचनाओं का विष्लेषण करके काली छांट निवासी श्यामलाल पिता मांगीलाल, बाबू पिता मांगीलाल, बद्री पिता बालू, सुनील पिता श्यामलाल व रतन उर्फ सदिया पिता मांगीलाल कालबेलिया व अन्य आरोपियों की पहचान की जो कि दिनांक 01.11.2018 को गा्रम रोलाहेडा मे हत्या सहित डकैती की घटना व अन्य बहुत सारी वारदातो मे षामिल है।
थानाधिकारी चंदेरिया अनिल जोशी ने बताया कि सोमवार को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त भटवाड़ा बावजी आये हुए है, इस पर सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार, हेड कांस्टेबल अजय पाल, कैलाश चन्द्र, कालू सिंह, गोविंद सिंह, भेरूलाल, देवेंद्र सिंह तथा कॉन्स्टेबल युवराज सिंह, भागीरथ, देवेंद्र सिंह, नानचाराम, धर्मचंद, महेश, बलराम, मोहम्मद शरीफ, मेघराज, गजेंद्र सिंह सुनिता व अनिता की पुलिस टीम के साथ मय सरकारी वाहन व अन्य प्राइवेट वाहन जिसमें पुलिस के वर्दी धारी व सादा वस्त्र धारी पुलिसकर्मी शामिल होकर भटवाड़ा बावजी स्थान पर पहुंचे। जहां गंगरार थाना के काली छांट निवासी श्यामलाल पिता मांगीलाल, बाबू पिता मांगीलाल, बद्री पिता बालू, सुनील पिता श्यामलाल व रतन उर्फ सदिया पिता मांगीलाल कालबेलिया बैठे हुए थे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेरा देकर दबोच कर पकड़ा गया।
गौरतलब है कि दिनांक 01 नवम्बर 2018 को रोलाहेड़ा गांव के बद्रीलाल पिता लक्ष्मण जी जाट के पीपली वाले कुंए पर बद्री लाल व उसकी माता लेहरी बाई फसल की निगरानी के लिए सोए हुए थे जहां रात्रि करीब 3:00 बजे 10-12 की संख्या में अज्ञात बदमाश उनकी झोपड़ी में घुसकर उनसे मारपीट की व वृद्ध महिला लेहरी बाई के हाथों में पहने चांदी के कड़े छीन कर ले जाने लगे, जिस पर लेहरीबाई व बद्री लाल ने विरोध किया तो अभियुक्तो द्वारा लेहरी बाई व बद्रीलाल के साथ मारपीट की जिससे लेहरी बाई की मृत्यु हो गई, बद्रीलाल को मारते पीटते हुए खेत से थोड़ा आगे अमरचंद कालबेलिया के खेत तक ले कर गए जहां भी अमरचंद कालबेलिया व उसकी बेटी सुशीला के साथ भी मारपीट कर नगद 1 हजार रुपये व मोबाइल छीन कर ले गए। उक्त वारदात पर चंदेरिया थाने में गंभीर धाराओं 147,148,149,395,396,323,379 भा.द.स. में प्रकरण दर्ज कर किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों से सघनता से पूछताछ करने पर उन्होंने अन्य हाईवे पर वाहन चालको से लूट व एकांत घरों में निवास कर रहे लोगों से लूट कर चोरी करना कबूला है।
जिसमें एक अन्य रोलाहेड़ा पुलिया हाईवे फोरलेन पर हाईवे पर कार टायर पंचर हो जाने पर रुकने पर नीमच जिला के जावद निवासी अविनाश पिता तेजराज सोनी सहित एक महिला व 2 अन्य पुरुष के साथ इन बदमाशों द्वारा उनसे मारपीट कर उनके पास से नगद ₹10000 दो सोने की चेन, तीन नाक की लोंग, व चार चांदी के ब्रेसलेट लूटकर ले गए। जिस पर चंदेरिया थाने में धारा 392 भादस में प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार उक्त अभियुक्तो द्वारा जिले मे निम्न वारदाते करना कबुल किया है ……….
1. पुठोली में गन्ने की चरखी पर रात्रि को दो मोटरसाईकिलों पर 04-04 व्यक्ति बैठकर आये व 3-4 व्यक्तियों से मारपीट कर 13-14 हजार रूपये व दो मोबाईल छिन ले जाना।
2. पुरोहितो का सांवता में रोड पर एक कार को रोककर कार चालक से 30 हजार रूपये, एक सोने की चैन, चार अंगूठियां लूटकर ले जाना।
3. नारेला के पास रोड पर एक कार चालक को रोक कर 20 हजार की नगद राशि, चांदी का ब्रेसलेट, एक सोने की अंगूठी लूटना।
4. मेडी खेड़ा फाटक के पास हाईवे फोरलेन पर एक ट्रक चालक से महिला के कपड़े पहन ट्रक को रुकवा कर 20 हजार रूपये लूटना।
5. पुठोली से चौगांवड़ी रोड पुलिया पर रात्रि को एक ट्रक रुकवा कर 15 हजार रूपये लूटना।
6. भटवाड़ा बावजी के देवस्थान पर गल्ला तोड़ उसमें से 20-25 हजार रूपये निकाल चोरी करना।
7. रोला हेड़ा रोड पर एक मोटरसाइकिल चालक को रोककर 10-12 हजार रुपये नगद छीनना।
8. बड़ोदिया गांव में गायरिया खेड़ा के रास्ते पर एक घर में घुसकर चांदी का एक कंदोरा चोरी कर ले जाना।
9. रोलाहेड़ा गांव में एक घर में घुसकर महिला की चांदी की कड़ियां अलमारी में रखी हुई को चोरी कर ले जाना।
10. इसके अतिरिक्त थाना सदर चित्तौडगढ, गंगरार, राषमी एवं कपासन में भी हाईवे लूट व गंभीर वारदातें करना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि गंगरार थाना क्षेत्र के कालीछांट में जरायम पेषा कोमों के डेरों पिछले कई वर्षो से स्थापित है जहॉ पर पुलिस द्वारा कई बाद सामूहिक रूप से दबिश दी गई किन्तु बडी सफलता हाथ नहीं लग पा रही थी, मगर चन्देरिया पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही करने से जरायम पेशा लोगों में भय व्याप्त हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से सघनता से पूछताछ की जा रही है, आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड लिया जायेगा। अनुसंधान के दौरान इनसे जिला चित्तौड़गढ़ व अन्य जिलों में कई और वारदातो के खुलासा होने की संभावना है। गठित पुलिस टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को विषेष रूप से पुरूष्कृत किया जायेगा।