भारत ऑस्ट्रेलिया, सट्टा लगाते एक गिरफ्तार, लाखों का हिसाब किताब, एक लेपटॉप, 6 मोबाइल आदि बरामद,,डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के नेतृत्व में हुई कार्रवाई,मुख्यमंत्री आज मंगलवार को लेंगे गृह विभाग की बैठक

891
सच के साथ सच की आवाज़

जयपुर 10 जून2919(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त दक्षिण ,योगेश दाधीच ने बताया कि वर्तमान में वर्ल्ड कप मैच में सट्टे दौरान मिली सूचना पर थाना शिवससपुरा, द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम रूपपुरा,तहसील बस्सी,जयपुर निवासी बाबूलाल पुत्र सीताराम, जाती मीणा उम्र 38 ,निवासी तलाई वाली ढाणी ,को उसके मकान में संचालित ,भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में सट्टे लगाते हुए गिरफ्तार किया है,।
जहाँ एक लेपटॉप, 6 मोब,सट्टा पर्चियां,व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।
आरोपी के लेपटॉप की जांच करने पर लगभग 21 लाख रुपये के हिसाब का विवरण मिला है।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय से 21 दिन का रिमांड हासिल किया है ।
आरोपी से अनुसन्धान जारी है ।
पुलिस टीम को बधाई,,जिन्होंने कड़ी मेहनत से वारदात का खुलासा किया,
मुंशीलाल ऊनि, वीरेंद्र कुमार,हेड का नि,690,हुकुम सिंह का नि7246,पन्ना लाल का नि 6400,सभी को साधुवाद