विज्ञान संकाय,12th में पुनीत ने 99% अंक प्राप्त कर सभी का गौरव बढ़ाया

774

जयपुर 3 जून2019।(नई शिक्षा) तिलक नगर स्थित माहेश्वरी सीनियर सैकंडरी विद्यालय के होनहार छात्र पुनीत माहेश्वरी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सभी को प्रफुल्लित कर दिया।
पुनीत माहेश्वरी ने 12th के कला संकाय में यह सफलता प्राप्त की है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
फलौद ब्रदर्स चेरीटेबल ट्रस्ट के आर.एस. फलोड के साथ पुनीत के माता पिता को भी सम्मानित किया गया।
फलोड चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा पुनीत को छात्रवृत्ति की घोषणा की गई।
इस भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ ई.सी.एम.एस. के चेयरमैन प्रदीप बाहेती के स्वागत भाषण से हुआ।
विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने प्रेरक सन्देश से सभागार गूंज उठा सभी ने पुनीत माहेश्वरी को बधाई दी।
इस अवसर पर माहेश्वरी शिक्षा समिति के सभी पदाधिकारीगण उपस्तिथ थे।