पेड़ लगाएं, स्वयं पालनहार बन पेड़ो की नियमित देखभाल करें : महापौर

1012

जयपुर,02 जून2019।(निक यूडीएच)महापौर विष्णु लाटा ने कहा है कि केवल पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उन्हें सहेज कर बड़े करना भी हमारी जिम्मेदारी है।
महाराजा सूरजमल फाउंडेशन जय जवान सोसायटी के माध्यम से रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम पर आयोजित नेचर रन 2019 मैराथन के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की कि वे अपने बच्चों माता पिता एवं अन्य परिवार जनों के जन्मदिन के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए एवं उनका पालन पोषण उसी प्रकार करें जिस प्रकार अपने बच्चों का करते है।
उन्होंने कहा कि प्रकृति का सम्मान करना हमारी परंपरा है। प्रकृति के विभिन्न तत्वों को देवों के रूप में मान्यता दी गई है।
हर टॉयलेट में यूरिनल लगवाए,,,,,,,
इस अवसर पर उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है की टॉयलेट में यूरिनल लगवाएं ताकि लघु शंका जाते समय पानी व्यर्थ ना हो। यदि हम टॉयलेट में यूरिनल लगवा ले तो दिन भर में एक व्यक्ति 25 से 40 लीटर पानी की बचत कर सकता हैं।
बालिकावर्ग में खुशी मीणा व बालक वर्ग में मुकेश गुर्जर प्रथम

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए आयोजित मैराथन में बालिका वर्ग की विजेता खुशी मीणा को 5100 रुपये का चेक प्रदान किया गया।
बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर सुमन चौधरी रही जिन्हें 3100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर महेंद्र कुमार गुर्जर रहे जिन्हें 11 हजार का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे स्थान पर यशवंत कुमार रहे जिन्हें 5100 रुपये का तथा तीसरे स्थान पर रहे विष्णु कुमावत को ₹3100का पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान वार्ड 9 के पार्षद दिनेश कांवट सहित जय जवान सोसायटी के विभिन्न पदाधिकारी एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।