कलानेरी आर्ट गैलरी में प्रदर्शित ‘ए जरनी टू हार्ट्स आॅफ पीपुल्स‘ फोटो प्रदर्शनी का समय एक हफ्ते बढा
जयपुर, 01 जून, 2019।(निक सांस्कृतिक) दिवंगत राजमाता गायत्री देवी के शताब्दी वर्ष समारोह की श्रृंखला मे 27 मई से 02 जून तक कलानेरी आर्ट गैलरी में चल रही राजमाता गायत्री देवी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी ‘‘ए जरनी टू हार्ट्स आॅफ पीपुल्स‘‘ का समय एक हफ्ते बढा़ दिया गया है। अब यह प्रदर्शनी 09 जून तक कलानेरी आर्ट गैलरी में रहेगी। जयपुरवासियों की रूची को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। इस प्रदर्शनी में आने वाले दर्शकों को इन चित्रों के माध्यम से महारानी गायत्री देवी की जीवन यात्रा जीवन्त होती नज़र आ रही हैं। प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी 160 पिक्चर्स रेयर है और इससे पहले कभी सार्वजनिक नहीं हुई हैं। इस प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है। यह जानकारी निदेशक, कलानेरी आर्ट गैलरी, सौम्यविजय शर्मा ने दी।
उन्होंने आगे बताया कि इस प्रदर्शनी में और रेयर पिक्चर्स शामिल करने पर चर्चा की जा रही है जो¨कि जयपुरवासियों द्वारा प्रस्तावित की गई है तथा शताब्दी वर्ष मे इस प्रदर्शनी को जयपुर के अलग अलग हिस्सों मे लगाने का मी प्रस्ताव है। यह आयोजन महारानी गायत्री देवी की 100वीं जयन्ती के उपलक्ष में महारानी गायत्री देवी मेमोरियल चेरेटबल ट्रस्ट, उनके पौत्र महाराज देवराज सिंह और पौत्री राजकुमारी लालित्या कुमारी की ओर से किया जा रहा है। इस स्मरणोत्सव शताब्दी वर्ष की शुरूआत 23 मई को, महारानी साहिबा के जन्मदिन पर गोविन्ददेव जी मंदिर में महाआरती और प्रार्थना सभा के साथ हुई ।
स्मरणोत्सव की गतिविधियां अगले वर्ष 23 मई 2020 तक जारी रहेगी।