जेएफएम आने वाले समय में 100 करोड़ के टर्न ओवर के साथ जयपुर व राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा

856

“इंडिया 2020” की ड्रीम प्लैनिंग जयपुर फिल्म मार्केट की लॉन्चिंग के साथ शुरू ।

जयपुर 30 मई।2019। (निक सांस्कृतिक) जीफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज ने गुरुवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि फिल्म मार्केट जीफ के साथ बहुत छोटे स्तर पर आयोजित किया जाता रहा है । जीफ मार्केट में ही भारत की सबसे बड़ी को – प्रोडक्शन मीट का आयोजन पिछले 7 साल से हो रहा है लेकिन अब वक्त आ गया है । की इस हिस्से को विश्व के सबसे बड़े कार्यक्रम के रूप में अब कान फिल्म मार्केट , यूरोपियन फिल्म मार्केट और अमेरिकन फिल्म मार्केट को टक्कर देते हुए उनसे भी बेहतर डिजाइन किया जाए ।
इस समय जीफ और जेएफएम के फाउंडर हनु रोज , जेएफएम की डायरेक्टर प्रज्ञा राठौड़,जेएफएम के वेब डवलपर पर परविंदर सिंह , जीफ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा और जीफ आयोजन समिति के सदस्य नंदकिशोर झालानी डॉक्टर ईश मुंजाल और अजय काला उपस्थित थे ।
आने वाले 10 सालों में इस प्रोजेक्ट का टर्नओवर सालाना 100 करोड़ रुपए के लगभग आंका गया है ।
नंदकिशोर झलानी ने कहा कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें सरकार बड़े स्तर पर आर्थिक सहयोग करें तो राजस्थान और जयपुर के पर्यटन को एक नई रफ्तार मिल सकेगी ।