करणी सेना,राजस्थान प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी द्वारा दुष्कर्म मामले में हुए बयान, किरण शेखावत को लाया गया कड़ी सुरक्षा में,

10703

जयपुर 29 मई2019।(निक क्राइम) 27 अप्रैल 2016 में दर्ज हुए दुष्कर्म मामले मे करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के खिलाफ गवाह के बयान लिए गए।

जयपुर महिला उत्पीड़न द्वितीय में गोगामेड़ी सामूहिक दुष्कर्म मामले में आज इस केस की बची एकमात्र सरकारी गवाह किरण को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट परिसर लाया गया ।
किरण शेखावत का कहना था कि उन्हें जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही है,उसी के मद्दे नज़र कड़ी सुरक्षा में मेरे बयान हुए।


किरण ने कहा कि मैं अब समाज सेविका के रूप में मानवाधिकार,भ्रष्टाचार व अपराध विरोधी संगठन की अध्यक्षा के नाते समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन अवश्य करूंगी।
फ़ाइल कवरेज,उस समय की