जयपुर 11मई 20109।(निक सामाजिक)अभी हाल सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान यातायात उपायुक्त के जरिए अपिल की गयी थी कि राजस्थान में चुनावों के मद्दे नज़र सड़कों पर नफरी कम नज़र आ सकती है,इसलिये जनता स्व विवेक से यातायात नियमों का पालन करे, इस अपील का असर हुआ और सड़क पर यातायात पहले की भांति सुचारू नज़र आया।
अब जैसा ज्ञात हो 6मई को मतदान सम्पन्न हो चुके हैं एवं ज्यादातर कर्मी चुनावी ड्यूटी से लौट चुके हैं ।
अब यातायात पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है।
इस संदर्भ में यातायात उपायुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि अब से वी आई पी रूट पर यातायात पुलिस का जाप्ता अलग ही लुक में नजर आएगा।
यातायात पुलिस के जाप्ते को गर्मी के तापमान की अधिकता को ध्यान में रखते हुए प्रायोगिक तौर पर नई केप उपलब्ध करवाई गई हैं इससे इनकी अलग ही पहचान रहेगी।