रामकी एनवायरमेंट इंजी PHED का वेरिफिकेशन किसने किया,,सूत्रों के हवाले से खबर की इसमें ,चीफ केमिस्ट व कुछ अधिकारियों से मिलीभगत की बात सामने आ रही है,

878

जयपुर 9 अप्रैल2019।(निक विशेष) newindia खबर को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है की चीफ केमिस्ट,रसायनिज्ञ प्रयोगशाला PHED, जयपुर के साथ राजस्थान के सभी प्रयोगशालाओं में सैम्पल टेस्टिंग में अनेक खामियां पाई गई है,,
सच के साथ सच की आवाज़,,newindiaख़बर चीफ केमिस्ट राकेश माथुर व राज्य के अन्य प्रयोगशालाओं के अधिकारियों से कुछ जानकारी चाहता है,,,
1. रामकी एनवायरमेंट इंजी PHED की अंडर ग्राउंड वाटर क्वालिटी की रिपोर्ट2010-11-12 में किस आधार, मानदंडों में दी गयी थी, उसका वेरिफिकेशन आपने किया था क्या,
उस दौरान आपके साथ कौन ,कौन अधिकारी मौजूद थे ।
सूत्रों के हवाले से आई खबर अनुसार क्या कोई लेनदेन भी हुआ था क्या,कृपया स्पष्ट करें,,,,
रामकी द्वारा जो सैम्पल टेस्ट किये जातेहैं,उसे क्रॉस चेक किया जाता है कि नहीँ, अगर रिजेक्शन है तो इन सब का रिकॉर्ड आप की प्रयोगशालाओं में अवश्य होता होगा, कृपया स्पष्ट करें,,,

2.अजमेर,बीकानेर,भीलवाड़ा, उदयपुर,बांसवाड़ा व जोधपुर प्रयोगशालाओं ने वाहन से कितने नमूने,जीवाणु/रसायनिक के एकत्र किए।
लॉगबुक व जीवाणु परीक्षण को रजिस्टर से आपने या आपके अधिकारी मिलान करते हैं या नहीं, उसका भी रिकॉर्ड तो होना चाहिए,,क्या टारगेट लेकर चलते हैं और वो पूरा होता है या नहीं, कृपया स्पष्ठ करें।
3.अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक कि लॉगबुक में अंकित जानकारी, व जीवाणु व अन्य परीक्षण की जानकारी तुरन्त उपलब्ध कराने की कृपा करें।
नोट: अगर जानकारी शीघ्र उपलब्ध नहीं कराई गई तो

सोमवार 13मई2019 को RTI के माध्यम से मांगी जाएगी,