Breaking:शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान का अनुमान,मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने परिवार सहित किया मतदान,

762

मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य अधिकारी ने किया मतदान,,,,,,,

जयपुर 6 मई2019।(निक) मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ जोगाराम और डॉ.रेखा गुप्ता ने अलग-अलग मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उन्होंने मतदाताओं से मतदान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की भी अपील की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने अपनी धर्मपत्नी डाॅ. आराधना सिंह तथा पुत्र विनायक कुमार के साथ गांधीनगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाइन में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। विनायक ने पहली बार मतदान किया।
इसी तरह अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ जोगाराम और धर्मपत्नी श्रीमती मोरी जांगिड़ के साथ सिरसी रोड स्थित संस्कार स्कूल में मतदान किया। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता ने सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 9, अग्रवाल फार्म, मानसरोवर में मताधिकार का इस्तेमाल किया।