Newndia खबर, संक्षिप्त,,,,,,,,,,,जोधपुर हाइकोर्ट में आज दो नवनियुक्त न्यायाधीशों ने शपथ ली,,

964

जयपुर 22 अप्रैल 2019।(निक क्राइम)आज राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में दो न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं।
इनमें नव नियुक्त न्यायाधीश अभय चतुर्वेदी व न्यायाधीश नरेन्द्र सिह् ढढ्ढा ने आज शपथ ले ली है।
शपथ ग्रहण समारोह में एडवोकेट व आप पार्टी के नेता पूनमचंद भंडारी के साथ अन्य विभागीय कर्मचारी व उपस्थित एडवोकेट मौजूद रहे ।
सभी ने नवनियुक्त न्यायाधीशों को।माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।