शबे बराअत के मौके पर 20 अप्रैल को होगा, अखिल भारतीय कुरआन किरअत मुकाबला

845

21 साल से कम उम्र के बच्चे
क़ुरआन को बडे ही दिलकश अंदाज़ में पढ़ेंगे,,

जयपुर 18 अप्रैल2019।(निक धार्मिक)20 अप्रैल शनिवार को रात 9 बजे बाद से हरवर्ष की भांति अखिल भारतीय कुरआन किरअत मुकाबला शुरू होगा।
नमाज़ इशा शबे बराअत के अवसर पर होने वाला यह मुकाबला इसबार राजस्थान मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी और मदरसा दरसुल क़ुरआन जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।
यह जानकारी मुक़ाबलेक संयोजक व राजस्थान मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ आज़म बेग व मदरसा दरसुल कुरआन के अध्यक्ष इस्लाम बेग पारस ने दी।
आज़म बेग ने बताया कि यह मुकाबला 28 वर्षो से होता आ रहा है,इसके लिए 2 कमेटियां भी गठित की जा चुकी है व इसके लिए 2 माह से कवायद तेज है।
डॉ बेग के अनुसार राजस्थान,उत्तरप्रदेश, बिहार ,गुजरात,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, केरल तथा राष्ट्रीय स्तर के कारी हिस्सा ले रहे हैं।
इस मुकाबले की खास बात ,यहां 21 साल से छोटे बच्चे दिलकश अंदाज़ में कुरआन किरअत करेंगे।