“अब मेरी बारी” अभियान की हो चुकी है शुरुआत,,अब करोडों युवा करेंगे आम चुनाव 19 में मतदान

1002

18 से 20 साल के किशोरों के लिए पहली बार मतदान देना होगा,बहुत महत्वपूर्ण,,,,,,अब मेरी बारी से हो रहे हैं जागरूक,,,,,

जयपुर 16 अप्रैल2019।(निक सामाजिक) अब मेरी बारी अभियान की सोच दसरा फॉउंडेशन की है, जिसमे युवाओं, किशोरों को आम चुनाव लोकसभा 19 में अपनी राय रखने व सक्रियता के साथ अपनी भूमिका निभाने में मदद मिलेगी।
दसरा फॉउंडेशन अपने साथी संगठनों C3 व CINI के साथ झारखंड व राजस्थान में सम्पूर्ण लोकसभा चुनाव19 तक मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान जारी रहेगा।
दसरा की एसोसिएट डायरेक्टर शैलजा मेहता ने बताया कि भारत आम चुनाव 19 के लिए तैयार है और 18 से 20 साल के लगभग 5 करोड़ की संख्या में पहली बार मतदान कर रहे किशोरों को देश की तस्वीर बदलने के लिए अवसर मिला है जिसे वो सब मतदान का उपयोग कर अपनी महिती भूमिका निभाएगा ।
क्वेस्ट एलाईन्स,आनँदशाला के एसोसिएट डायरेक्टर अमिताभ नाथ ने कहा कि भारत सबसे युवा देश है,जो अपनी महिती भूमिका हर क्षेत्र में निभा विकास का रास्ता तय कर सकता है।
मैजिक बस,इम्पेक्ट के हबोवी ने कहा कि जयपुर, राजस्थान का युवा बहुत उत्साहित है।