शिशु हृदय शल्य विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ सुनील के कौशल ने सफल सर्जरी से राज्य में फोर्टिस को किया सिरमौर ,,,,
जयपुर 12 अप्रैल2019।(निक मेडिकल) बीकानेर के 2.5 साल के मनीष को सांस लेने में तकलीफ हुई,ऑक्सीजन की कमी के चलते, शरीर नीला पड़ गया मौके की नजाकत समझते हुए परिवार मनीष को लेकर फोर्टिस अस्पताल लेकर समय से उपचार के लिए आये।
फोर्टिस में जांच के दौरान पाया गया कि मनीष वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट ओर पल्मोनरी स्टेनोसिस के साथ ट्रांसपोजिशन ऑफ ग्रेट आर्टरीज़ के संक्रमण से पीड़ित है।
शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ एस के कौशल ने बताया कि यह बीमारी जन्मजात रोगों का जटिल व दुर्लभ मिश्रण है,जो हृदय रोगों से पीड़ित केवल 2 प्रतिशत बच्चों में पाया जाता है।
डॉ कौशल के अनुसार पहले इस तरह के उपचार के लिए 3 से 4 ऑपरेशन की आवश्यकता होती थी ।
लेकिन अब निपुण डॉ सुनील के कौशल ने तकनीक का उपयोग कर मनीष के जटिल रोग को एक ही ऑपरेशन में नई जिंदगी दे कर शल्य चिकित्सा में अपने साथ फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल व राज्य का नाम भी रोशन किया।
डॉ कौशल ने पत्रकारों को बताया कि हमें राजस्थान में इस तरह की विश्व स्तरीय सर्जिकल प्रक्रिया को शुरू करने के साथ ही इस सफल ऑपरेशन से अन्य इस तरह की बीमारी से ग्रसित लोग लाभ उठा सकेंगे।
फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड भारत मे एक अग्रणी एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है ।