24 घण्टे अपने हाथ में जोत जला की देवी की आराधना

793

जयपुर 7 अप्रैल2019।(निक धार्मिक) नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तगण, माता को रिझाने के तरह-तरह प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में कालवाड रोड स्थित मुस्कान सिटी में श्रीमती सुमन तिवारी ने नवरात्रि के दूसरे दिन 24 घंटे हाथ में जोत जला कर मां की आराधना की वे 24 घंटे तक हाथ में जोत रखकर माता की भक्ति में लीन रही इस अवसर पर भजन कीर्तन इत्यादि भी किए गए इस अवसर पर उनके बेटे धनंजय तिवारी ने बताया कि श्रीमती सुमन तिवारी पिछले 15 वर्षों से हाथ में जो जला कर इसी तरह से 24 घंटे मां की आराधना करती हैं नवरात्रि के अवसर पर भी 9 दिन मौन व्रत भी धारण करती हैं और शाम के समय भजन कीर्तन के साथ भजन कीर्तन के साथ इस क्रम को विश्राम देती हैं और और माता रानी की दया परिवार वालों और आमजन पर बनी रहे ऐसी कामना करती हैं इस अवसर पर श्रद्धालुओं से दर्शन लाभ करने की अपील भी की गई है