कांग्रेस को मिला अजमेर सीट के लिए दूजवर उम्मीदवार,, पूर्व पर्यटन मंत्री कांग्रेस बीना काक के है दामाद ,पाश्चात्य संस्कृति की रंगीन शामों के शौकीन हैं रिजु झुनझुनवाला,,,वर्षो से जयपुर में पत्रकारिता कर रहे ,अजमेर के 2 दिग्गज पत्रकार कर रहे हैं लाइजनिंग, सीरीज-1st,

1881

,लोकसभा मिशन-25 होगा कांग्रेस के लिए मुश्किल,,
भाजपा के भागीरथ चौधरी के सामने उतारा कांग्रेस ने एक रंगीन मिजाज प्रत्याशी,,
रघु शर्मा से क्या कोई राजनैतिक डील हुई,बीना काक की ?

जयपुर 6 अप्रैल2019।(निक राजनीतिक) लोकसभा 19 आम चुनाव के मद्दे नज़र अधिकतर राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वहीँ राजस्थान में सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस में हमेशा की तरह ही है।
सिलसिलेवार सीटों की बात करें तो आज बात अजमेर की करते हैं,यहां भाजपा के भागीरथ चौधरी के मुक़ाबले पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक के दामाद रिजु झुनझुनवाला पर कांग्रेस ने दाव खेला है,यह दाव कितना कारगर होगा,यह तो वक्त ही बताएगा ।
जहाँ तक रिजु झुनझुनवाला की बात करें तो यह एक व्यवसायी है,कई स्पिनिंग मिलों के सीईओ और एमडी हैं, वैश्य समाज से आते हैं ,,खास बात यह पूर्व पर्यटन मंत्री के दामाद हैं,,रिजु की यह दूसरी शादी है,,बीना काक जो फिल्मी माँ भी है, सलमान खान से पारिवारिक सम्बंध हैं, जिसके चलते रिजु भी सलमान खान के नजदीकी माने जाते हैं ,,U
अब सवाल यह उठता है कि कांग्रेस को यही दूसरी शादी करने वाला दामाद ही क्यों मिला, जबकि इस सीट पर चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार रघुशर्मा की नज़र थी वह अपनी पत्नी को यहां से टिकिट दिलवाना चाहते थे,,इस मामले में बीना काक ने बाजी मारते हुए अपने मस्त मौला शौकीन मिजाज दामाद को टिकिट दिलवादी।
ऐसे में विचारणीय यह है कि क्या राजनीतिक डील हुई बीना काक व रघु शर्मा के बीच यह तो वही जाने,,
अब देखना दिलचस्प होगा की जाट जीतता है या काँग्रेस का वैश्य फार्मूला काम आता है।
विशेष सूचना, रिजु झुनझुनवाला की यह फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है, Newindia खबर ने क्रिएट नहीँ की है।