मंगलम सीमेंट की उत्तम शिक्षा पहल,26 ज़िलों के मेघावियों को दी 7 लाख 68 हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति:कौशलेश माहेश्वरी

1992

राजमिस्त्री व ठेकेदारों के सन्तानों के शिक्षित भविष्य हेतु की नेक पहल,,,,,,,

जयपुर 25 मार्च 2019।(निक वाणिज्य)सोमवार को देश के नामचीन उद्यमी मंगलम सीमेंट (बिरला उत्तम ) द्वारा भवन निर्माण में लगे राजमिस्त्री व ठेकेदारों के बच्चों के शिक्षित व उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्तम शिक्षा पहल की गई।
मंगलम सीमेंट के सेल्स एंड मार्केटिंग प्रेजिडेंट कौशलेश माहेश्वरी ने बताया कि लगभग 26 ज़िलों के मेघावी विद्यार्थियों को 7 लाख 68 हज़ार की छात्रवृत्ति दी गई है।
योग्यता व अंको के आधार पर हज़ारो बच्चों में से 48 मेघावी छात्र,छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है ।
माहेश्वरी ने आगे बताया कि दसवीं के मेघावी को 11 हज़ार व 12वीं के चयनित को 21 हज़ार का चेक प्रदान किया गया।
इस अनूठी पहल से सभी मज़दूरों के घर शिक्षा का उजाला फैलेगा।
राजस्थान, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश आदि में लगभग इस मुहिम के तहत 8000 पंजीकृत मेघावी विद्यार्थियों तकरीबन 1 करोड़ 80 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित करने का लक्ष्य है ।
इस अवसर पर सीनियर जी एम सेल्स एंड मार्केटिंग आर एस शर्मा, डीजीएम राजेश कल्ला के साथ जयपुर के सेल्स प्रमोटर रामा सेल्स समेत राजस्थान के डीलर व सेल्स प्रमोटर्स व अधिकारी मौजूद रहे।