उपराष्ट्रपति की 26 मार्च को जयपुर यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त
जयपुर 25 मार्च2019।(निक विशेष) जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री जगरूप सिंह यादव ने 26 मार्च को उपराष्ट्रपति की प्रस्तावित जयपुर यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कर्तव्य स्थलों पर समन्वय बनाये रखने एवं अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के आदेष जारी किये गये है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार सांगानेर तहसीलदार श्री मुकेष मीना को एयर पोर्ट एयर क्रू के लिये, उपखण्ड मजिस्ट्रेट जयपुर शहर (दक्षिण) श्री जगत राजेश्वर को राजभवन, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयपुर शहर (पूर्व) श्री राजीव पाडेय एवं उपखण्ड अधिकारी सांगानेर श्री घनष्याम शर्मा को महात्मा गांधी विष्वविद्यालय जयपुर, लगाया गया है। सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट जयपुर (प्रथम) श्री मनोज कुमार मीना को सेफ हाउस एयरपोर्ट वीआईपी लॉज, सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट जयपुर (द्वितीय) श्री विष्णु गोयल को सेफ हाउस इर्टनल हार्ट केयर सेन्टर, उपखण्ड अधिकारी सांगानेर श्री घनष्याम शर्मा को सेफ हाउस महात्मा गांधी हास्पिटल जयपुर, इन सभी नियुक्त किये गये अधिकारियों को उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये आदेश दिये गये है।
जारी आदेषानुसार उपराष्ट्रपति की प्रस्तावित जयपुर यात्रा के दौरान निरंतर सूचना जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयपुर शहर (दक्षिण) श्री धारा सिंह मीणा को उनके मोबाइल नम्बर पर निरंतर अवगत कराते रहेगें।
————
लोकसभा आम चुनाव-2019
ईवीएम/वी.वी.पैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी कल
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर के निर्देशानुसार मतदान जागरूकता हेतु स्वीप मोबाईल वैन द्वारा ईवीएम/वी.वी.पैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दि जाएगी।
यह जानकारी देते हुये सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार-प्रसार/मतदान जागरूकता हेतु जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूचियों में नाम जुडवाने से वंचित रह गये हो। उन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिये 26 मार्च 2019 को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
————