महिलाओं,बच्चों व बुजुर्गो ने मिलजुल कर खेली गुलाल के स्नेह की होली,,
जयपुर 21 मार्च2019।(निक सामाजिक) होली के त्यौहार की धूम रही ।सभी वर्ग के लोगों ने होली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं सुबह से ही होली खेलने का उत्साह देखा गया जयपुर में होली का इतिहास बहुत पुराना रहा है गंगा जमुना तहजीब रही है त्योहारों की जयपुर में सभी धर्म के लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गिले-शिकवे दूर करते हैं और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाते हैं उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जयपुर में भी होली बड़ी धूमधाम से मनाई गई झोटवाड़ा निवारू रोड पर मून रेजिडेंसी क्लब द्वारा महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों ने होली बड़ी धूमधाम से खेली एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर मिठाईयां खिलाकर होली का त्योहार मनाया गया और सुख शांति अमन की अपील की गई ।