मोदी से सवाल नहीं ,मोदी को अब युवा देगा जवाब : रूचि गुप्ता

962

क्या 15 लाख आपके खाते में आये,,,
क्या आपको रोज़गार मिला,,,,,,,,,,,
क्या रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम हुई,,,
क्या शिक्षा नीति के स्तर में सुधार हुआ,,,,

जयपुर 18 मार्च2019।(निक राजनीतिक) ऐसे कई सवाल हैं जो एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी व सचिव रुचि गुप्ता ने भाजपा से पूछे ।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई प्रदेश एनएसयूआई के ज़िले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें 33 जिले के प्रभारी आये ।
इस बैठक में रुचि गुप्ता ने सभी का आव्हान करते हुए कहा कि 5 सालों में मोदी सरकार ने 6500 करोड़ के विज्ञापन में खर्च केवल अपने प्रचार में किये साथ ही बड़े उद्योगपतियों के 2.41 लाख करोड़ के लोन वेव ऑफ किये जबकि मोदी सरकार बताए कि क्या किसी स्टूडेंट का लोन माफ किया ।
रुचि गुप्ता ने कहा कि 40 करोड़ का घाटा देश को ललित मोदी ,मेहुल चौकसी व विजय माल्या मात्र तीन लोगों ने दिया, आदि ऐसे कई सवाल घर घर जाकर कांग्रेस के युवाओं को जनता को बताना होगा और लोकसभा में 25 सीटों पर कांग्रेस को विजयी बनाना होगा।
इस अवसर पर तीनों प्रभारी के साथ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया मौजूद रहे।