मैं भी चौकीदार,, मुहिम टॉप ट्रेन्ड रही है,24 घण्टे में ही

884

जयपुर 16 मार्च2019।(निक राजनीतिक)कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर “मैं भी चौकीदार” मुहिम शुरू करी ।
इस मुहिम को राजस्थान भर से भारी समर्थन मिल रहा है । भाजपा आई टी विभाग के कार्यकर्ताओं ने भी कल #MainBhiChowkidar हैशटैग के साथ ट्वीट किए । उल्लेखनीय है कि ये हैशटैग कल विश्व भर में टॉप ट्रेंड रहा । आज भी सुबह से भाजपा राजस्थान के बड़े नेताओं ने इस अभियान में भाग लिया । इस अभियान के तहत नेताओं, कार्यकर्ताओं और वालंटियर्स ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल नाम के साथ Chowkidar जोड़ लिया ।
पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन लाल सैनी, संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, पी पी चौधरी, सी आर चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार , आई टी संयोजक अविनाश जोशी आदि वरिष्ठ नेताओं ने अपने प्रोफाइल नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया ।