प्रतापसिंह खाचरियावास को टारगेट कर लगे शहर में भ्र्ष्टाचार के पोस्टर,परिवहन विभाग को बताया लुटेरी गैंग

916

जयपुर 16 मार्च2019।(निक क्राइम) शहर के सेंट्रल पार्क ,रामबाग सर्किल व लालकोठी में रात को लगाए पोस्टर में परिवहन विभाग पर सीधा निशाना साधा गया है,,अभी तक किसने यह पोस्टर लगाए इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है।
पोस्टर में ACD को परिवहन विभाग में पोस्टिंग व नियुक्ति में चल रहे लाखों रुपये के घोटाले व गोरखधंधे की तुरन्त जांच करने के लिए कहा गया है।
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है उम्मीद है जल्द वो अपना मत रखेंगें।
जैसा कि ज्ञात हो शहर के बीचों बीच स्तिथ सेंट्रल पार्क में आमजन के साथ वीआईपी व वीवीआईपी सुबह मॉर्निंग वॉक पर आते हैं, जब आज तड़के इस तरह के पोस्टर को देख सभी आश्चर्चचकित हैं ।
लोकसभा चुनाव सर पर हैं और आचारसंहिता लग चुकी है ऐसे में इस तरह के पोस्टर एक खास विभाग के भ्र्ष्टाचार को इंगित करते हुए कांग्रेस के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं, भाजपा को मुद्दा मिल गया ।