जयपुर 8 मार्च2019।(निक सामाजिक) विश्व महिला दिवस के अवसर पर नारीत्व के सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को संकल्प सेवा संस्थान एवं योगास्थली योगा सोसायटी के द्वारा एससीजी हॉस्पिटल के सभागार में प्रिंसेस दिव्या कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
महिलाओं को संबोधित करते हुए दिव्या कुमारी ने कहा इस तरह के समारोह नारी के उत्थान और गौरव के लिए एक अविस्मरणीय क्षण है जहां नारी के सम्मान और सेवा को पुरस्कृत किया जाता है देश सेवा में समर्पित रहकर महिलाएं विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें इस अवसर पर डा अर्चना शर्मा एवं रेखा राठौड़ जिला जज उपस्थित रहे संस्थान के अध्यक्ष आलोक इस अवसर पर 94 वर्षीय भंवरी बाई श्रीमाल सहित डॉ रंजना रागिनी चतुर्वेदी सहित 51 महिलाओं 10 एनजीओ विशेष 15 महिलाओं का सम्मान कर पुरस्कार प्रदान समारोह के कॉर्डिनेटर प्रीति श्री ने महिलाओं के उत्थान और प्रोत्सान के लिए प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने कि योजना के बारे में जानकारी दी एक चयन समिति द्वारा विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट महिलाओं का चयन कर उन्हें पुरस्कार दिया गया |कार्यक्रम मे योगास्थली योगा सोसायटी के अध्यक्ष उमेश शर्मा, बी जे एच म्युजिक एंड फिल्म कम्पनी के डायरेक्टर राजेन्द्र खीन्ची ,सहयोगी संस्थानों मे जीवन अर्थ फाउन्डेशन ,ट्री हाउस आदि उपस्थित थे |