पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिसकर्मियों के हितार्थ अनेक नवाचार

    833

    स्वास्थ्य शिविर,निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग,छात्रवृत्ति व वित्तीय सलाह

    जयपुर 7 मार्च2019।(निक सामाजिक)पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग की पहल पर पुलिस मुख्यालय आयोजना एवं कल्याण शाखा पुलिसकर्मियों के हितार्थ अनेक नवाचारों की ओर अग्रसर है ।
    पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन व व मानसिक स्वास्थ्य के देखभाल के लिए भी योजना बनाई जा रही है।
    कपिल गर्ग ने बताया कि पुलिसकर्मियों के बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग के साथ ही तकनीकी विषयों में अध्ययनरत बच्चों को छत्रवृत्ति भी दी जाने की योजना है ।
    पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण अब 3 वर्ष की जगह हरवर्ष करवाने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
    बच्चों की क्षमता संवर्धन के लिए 9वीं से 12 वीं व उच्च शिक्षण की प्रवेश परीक्षाओं के लिए निशुल्क ऑनलाईन कोचिंग प्रेपमंत्रा संस्थान की मदद से दी जाने की भी योजना है।
    पुलिसकर्मियों को नियमित बचत की महत्ता के सम्बंध में विशेषज्ञों की सेवाएं दी जाएंगी, जिससे सेवानिवृत्ति के बाद भी पुलिसकर्मियों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिले।