महिला गौरव सम्मान 8 मार्च को

1072

जयपुर 7 मार्च2019।(निक सामाजिक)विश्व महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को एच सी जी हास्पिटल जयपुर मे संकल्प सेवा संस्थान एवं योगास्थली योगा सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले “सम्मान नारीत्व का -महिला गौरव सम्मान 2019” कार्यक्रम की पूर्व तैयारियो एवं रुपरेखा के सम्बन्ध मे एक बैठक का आयोजन योगास्थली योगा सोसायटी परिसर मे हुआ |
संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष आलोक कौशिक ने बताया की कार्यक्रम मे हमने पूरे भारतवर्ष से प्रोफाईल मंगवाई थी | जो हमारे पास आई जिन्हे हमने ज्यूरी के सदस्यो के समक्ष रखा उन्होने उनमे से 51 प्रोफाईल विभिन्न श्रेणियों मे से ली | भारत के बाहर से भी 2-3 प्रोफाईल आई थी |
कौशिक ने बताया की हमने 17 केटेगरी मे अवार्ड रखे थे |लेकिन काफी अच्छे स्तर की प्रोफाईल काफ़ी सख्या मे हमारे पास आई थी ज्यूरी सदस्यों एवं सहयोगी संस्थानों के साथ बैठक मे ये निर्णय लिया गया की 10 ऐसी संस्थाओ एवं 10 ऐसी महिलाओं को भी सम्मानित किया जायेगा जो निर्धारित केटेगरी मे नही आ सकी |योगास्थली योगा सोसायटी की मेनेजिग डारेक्टर हेमलता शर्मा ने इस कार्यक्रम मे विशेष यह है कि संस्थान द्वारा किसी प्रकार कोई भी चार्ज नही लिया गया रजिस्ट्रेशन फ्री रखा गया है सभी से अनुरोध किया एवं कहा की सभी लोग कार्यक्रम मे आये एवं जो भी सहयोग हो करे |
बी जे एच म्युजिक एंड फिल्म कम्पनी के डायरेक्टर राजेन्द्र खीन्ची ने नारी की महिमा का वर्णन किया और कहा कि हम ऐसे कार्यक्रमो मे सहयोग करते रहते हैं,आगे भी ऐसे कार्यक्रमो मे हम संस्थान का सहयोग करेगे |कार्यक्रम की कोर्डिनेटर प्रीति श्री ने बताया की इस कार्यक्रम मे 4 साल की बच्ची से लेकर 94 साल की महिलाये हिस्सा लेगी | कार्यक्रम मे कुछ अच्छॆ कार्यक्रम रखे हैं जो ट्रेडीशनल थीम पर होंगे | कार्यक्रम मे सहयोगी संस्था जीवन अर्थ फाउन्डेशन के श्याम जैन ने कहा हमारी संस्था महिलाओ के उत्थान के कार्यक्रम करती है जयपुर मे ये कार्यक्रम एक अनूठा प्रयास है आप सब भी इससे जुड़े और लोगो को प्रोत्साहित करे |